शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स में 85 अंक की बढ़त, निफ्टी भी मजबूत
Advertisement

शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स में 85 अंक की बढ़त, निफ्टी भी मजबूत

दुनियाभर से मिल रहे सकारात्मक रुख का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर दिखाई दिया.

शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स में 85 अंक की बढ़त, निफ्टी भी मजबूत

मुंबई : दुनियाभर से मिल रहे सकारात्मक रुख का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर दिखाई दिया. कारोबारी हफ्ते में लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई. सुबह करीब 11.50 बजे 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 85 अंक की बढ़त के साथ 35,292.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी समय 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 23 अंक की तेजी के साथ 10,738 अंक पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख

इससे पहले देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 60.23 अंकों की मजबूती के साथ 35,268.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,716.80 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 141.71 अंकों की मजबूती के साथ 35,349.85 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,757.90 पर खुला.

ICICI बैंक के स्टॉक में तेजी
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक को चौथी तिमाही में हुए नुकसान का असर मंगलवार को बाजार में नहीं दिखाई दिया. इसके अलावा टीसीएस, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी तेजी दिखाई दी.

Trending news