सेंसेक्स 330 अंक उछला, निफ्टी भी 8,300 अंक के पार
Advertisement

सेंसेक्स 330 अंक उछला, निफ्टी भी 8,300 अंक के पार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 330 अंक उछलकर 27,701.79 अंक पर बंद हुआ। बैंक, रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, वाहन विनिर्माताओं के शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। लगातार तीन दिन से बाजार मजबूत हो रहा है।

सेंसेक्स 330 अंक उछला, निफ्टी भी 8,300 अंक के पार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 330 अंक उछलकर 27,701.79 अंक पर बंद हुआ। बैंक, रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, वाहन विनिर्माताओं के शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। लगातार तीन दिन से बाजार मजबूत हो रहा है।

लोकसभा में शुक्रवार को जीएसटी विधेयक पेश किये और घरेलू मोर्चे पर अन्य उत्साहजनक कारकों के बीच 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.80 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,324 अंक पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 329.95 अंक या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,701.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 27,725.27 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 लाभ में रहे।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 4.09 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद कोल इंडिया का स्थान रहा जो 3.61 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक तथा हीरो मोटो कार्प में भी तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार बहुप्रतीक्षित जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) विधेयक के लोकसभा में पेश होने के बाद आर्थिक सुधारों में तेजी की उम्मीद बनी है जिसको लेकर बाजार में तेजी आयी है। इसके अलावा एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी से भी घरेलू बाजार को बल मिला।

 

Trending news