सेंसेक्स 119 अंक टूटा, आईटी शेयरों में भी गिरावट दर्ज
Advertisement

सेंसेक्स 119 अंक टूटा, आईटी शेयरों में भी गिरावट दर्ज

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 119 अंक के नुकसान से 26,759 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका द्वारा वीजा पर अंकुश के प्रस्ताव से आईटी शेयरों में गिरावट आई। बाजार कल अपने करीब दो माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी थोड़े समय के लिए 8,300 अंक के स्तर पर रहने के बाद नीचे आ गया।

सेंसेक्स 119 अंक टूटा, आईटी शेयरों में भी गिरावट दर्ज

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 119 अंक के नुकसान से 26,759 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका द्वारा वीजा पर अंकुश के प्रस्ताव से आईटी शेयरों में गिरावट आई। बाजार कल अपने करीब दो माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी थोड़े समय के लिए 8,300 अंक के स्तर पर रहने के बाद नीचे आ गया।

अमेरिकी सांसदों द्वारा एच1-बी वीजा पर अंकुश के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की खबरों से सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इन्फोसिस का शेयर 2.50 प्रतिशत टूट गया। टीसीएस में 2.18 प्रतिशत और विप्रो में भी 2.18 प्रतिशत का नुकसान रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रूख से खुलने के बाद 27,009.61 अंक के स्तर तक गया। अंत में यह 119.01 अंक या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 26,759.23 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 245.11 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,300 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 30 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 8,243.80 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 132.77 अंक या 0.49 प्रतिशत तथा निफ्टी 58 अंक या 0.70 प्रतिशत चढ़ा है।

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘शेयरों में सप्ताह भर से चली आ रही बढ़त शुरुआत में जारी रही लेकिन जल्द तीसरी तिमाही के नतीजों के आने की संभावना तथा अमेरिका के वीजा पर अंकुश के प्रस्ताव से कारोबार के अंतिम चरण में चले बिकवाली के दौर से बाजार नीचे आ गया।’ 

Trending news