सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर पांच माह के उच्चस्तर के करीब
Advertisement

सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर पांच माह के उच्चस्तर के करीब

व्यापक स्तर पर लिवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 167 अंक चढ़कर 28,468.75 अंक पर पहुंच गया। यह इसका करीब पांच महीने का उच्चस्तर है। फार्मा और बैंकिंग शेयरों में व्यापक लिवाली से बाजार में तेजी आई। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 8,800 अंक के स्तर को फिर पा लिया।

सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर पांच माह के उच्चस्तर के करीब

मुंबई : व्यापक स्तर पर लिवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 167 अंक चढ़कर 28,468.75 अंक पर पहुंच गया। यह इसका करीब पांच महीने का उच्चस्तर है। फार्मा और बैंकिंग शेयरों में व्यापक लिवाली से बाजार में तेजी आई। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 8,800 अंक के स्तर को फिर पा लिया।

फार्मा कंपनियों के शेयरों को विदेशी नियामकों से मिली विभिन्न मंजूरियों से बढ़त मिली। वहीं एचडीएफसी बैंक का शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक ने कल विदेशी निवेशकों को बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी थी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद अब भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से सुधार दर्ज करेगी। इससे भी बाजार धारणा को बल मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रख से 28,670.43 अंक पर खुला और 28,726.26 अंक के उच्च स्तर तक गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली और विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच बाजार में तेजी आई।

हालांकि, मुनाफावसूली से एक बार सेंसेक्स 28,410.91 अंक के निचले स्तर तक भी आया। अंत में सेंसेक्स 167.48 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 28,468.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 23 सितंबर, 2016 को 28,668.22 अंक पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 145.71 अंक चढ़ा था। निफ्टी भी 8,896.45 से 8,804.25 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत में 43.70 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त से 8,821.70 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 134.50 अंक या 0.47 प्रतिशत तथा निफ्टी 28.15 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़ा है। 

Trending news