बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 157 अंक गिरकर बंद
Advertisement

बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 157 अंक गिरकर बंद

बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों से बंबई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 157 अंक घटकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ। बाजार में अगले महीने के लिये वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरूआत भी कमजोर रही। बैंक ऑफ जापान के उम्मीद से काफी कम प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार में धारणा कमजोर रही।

मुंबई : बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों से बंबई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 157 अंक घटकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ। बाजार में अगले महीने के लिये वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरूआत भी कमजोर रही। बैंक ऑफ जापान के उम्मीद से काफी कम प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार में धारणा कमजोर रही।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज 3.40 प्रतिशत गिरकर 262.85 रूपये रह गया। बैंक के तिमाही परिणाम जारी होने से पहले शेयर में यह गिरावट रही। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के कई अन्य बैंकों ने भी अपने परिणाम जारी किये हैं जिनमें फंसे कर्ज में वृद्धि हुई है।

ढांचागत क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 46 प्रतिशत मुनाफा वृद्धि हासिल की है और उसका शुद्ध लाभ 610 करोड़ रूपये पर पहुंच गया। हालांकि आज कारोबार की समाप्ति पर इसका शेयर मूल्य 1.20 रूपये गिरकर 1,558 रूपये रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 28,037.87 अंक तक गिरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर आखिर में 156.76 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 27.80 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 8,638.50 अंक पर बंद हुआ।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में दोनों ही सूचकांक में खरीदारी का जोर रहने से बढ़त दर्ज की गई थी। जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद बढ़ने और कंपनियों के बेहतर परिणाम से बाजार में सुधार का रूख रहा।

Trending news