शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 335 अंक टूटा, पहुंचा 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 335 अंक टूटा, पहुंचा 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज (सोमवार) 335 अंक से अधिक टूटकर 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया और निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 7,500 के नीचे आ गया। ऐसा चीन से जुड़ी आशंका बरकरार रहने के बीच एशियाई बाजारों में कमजोरी के मद्देनजर कोषों और निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के कारण हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 335 अंक टूटा, पहुंचा 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज (सोमवार) 335 अंक से अधिक टूटकर 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया और निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 7,500 के नीचे आ गया। ऐसा चीन से जुड़ी आशंका बरकरार रहने के बीच एशियाई बाजारों में कमजोरी के मद्देनजर कोषों और निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के कारण हुआ।

सूचकांक 335.43 अंक या 1.34% गिरकर 24,598.90 पर आ गया। धातु, पूंजीगत उत्पाद और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों के नेतृत्व में सभी खंडों के सूचकांकों में 2.29% तक की गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र में 82.50 अंक चढ़ा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 7,500 के नीचे आ गया। विस्तृत आधार वाला यह सूचकांक 105.70 अंक या 1.39% टूटकर 7,495.65 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि चीन संबंधी आशंका बरकरार रहने के बीच अन्य एशियाई बाजार में नरमी से रख से यहां बाजार का रूझान प्रभावित हुआ।

Trending news