आखिरी घंटे में टूटा बाजार, सेंसेक्स 61 अंक गिरकर, निफ्टी 10425 के करीब बंद
Advertisement

आखिरी घंटे में टूटा बाजार, सेंसेक्स 61 अंक गिरकर, निफ्टी 10425 के करीब बंद

शुरुआती झटकों से उबरते हुए बाजार ने अच्छी तेजी बनाई लेकिन, आखिरी घंटे में बाजार पर फिर दबाव हावी हो गया और सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक तक टूट गया.

गिरावट के साथ खुले बाजार अच्छी रिकवरी के बाद गिरकर ही बंद हुए.

नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा. गिरावट के साथ खुले बाजार अच्छी रिकवरी के बाद गिरकर ही बंद हुए. हालांकि, शुरुआती झटकों से उबरते हुए बाजार ने अच्छी तेजी बनाई लेकिन, आखिरी घंटे में बाजार पर फिर दबाव हावी हो गया और सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक तक टूट गया. आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,478.6 के स्तर को छुआ तो वहीं, सेंसेक्स ने भी दिन के उच्चतम स्तर 34,077.32 को छुआ. अंत में सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 33,857 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 5.5 अंक चढ़कर 10,426.9 के स्तर पर बंद हुआ.

  1. मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा
  2. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक तक टूट गया
  3. सेंसेक्स 61 अंक गिरकर, निफ्टी 5.5 अंक चढ़कर बंद

मिडकैप में दिखी अच्छी खरीदारी
टूटते बाजार में भी मिडकैप ने बाजार को संभालने की कोशिश की. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ.

इन शेयरों में दिखी खरीदारी
फार्मा, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 24,739 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. हालांकि, आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव दिखाई दिया.

TCS 6% तक टूटा
स्टेक सेल की खबरों से टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (टीसीएस) के स्टॉक्स में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 5.46 फीसदी गिरकर 2,885 पर आ गया. वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर लगभग 6 फीसदी टूटकर 2,872 रुपए पर आ गया. दरअसल एक दिन पहले ही खबर आई थी कि टाटा संस टीसीएस की लगभग 1.50 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 8,200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है.

Trending news