शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201 अंक गिरा
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201 अंक गिरा

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से कमजोर वैश्विक रख के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 201 अंक टूटकर 28,000 अंक से नीचे आ गया। कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से कमजोर वैश्विक रख के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 201 अंक टूटकर 28,000 अंक से नीचे आ गया। कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

इस तरह की खबरें आई हैं कि रूप प्रमुख तेल उत्पादकों की उत्पादन कटौती में शामिल नहीं होगा। इससे एशियाई बाजारों में गिरावट का रख रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 201.20 अंक या 0.71 प्रतिशत टूटकर 27,890.22 अंक पर आ गया। सभी वर्गों के सूचकांक मसलन बैंकिंग, वाहन, एफएमसीजी, पीएसयू और आईटी नीचे चल रहे थे।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 88 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 61.65 अंक या 0.70 प्रतिशत के नुकसान से 8,629.65 अंक पर आ गया।

Trending news