सेंसेक्स 267 अंक टूटा, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से उतरा
Advertisement

सेंसेक्स 267 अंक टूटा, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से उतरा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 267 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 30,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे आ गया. यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरआत तथा अमेरिका के रोजगार के आंकड़ांे से पहले कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यहां धारणा कमजोर हुई.

सेंसेक्स 267 अंक टूटा, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से उतरा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 267 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 30,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे आ गया. यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरआत तथा अमेरिका के रोजगार के आंकड़ांे से पहले कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यहां धारणा कमजोर हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,823.60 अंक के निचले स्तर तक आने के बाद अंत में 267.41 अंक या 0.89 प्रतिशत के नुकसान से 29,858.80 अंक पर आ गया. यह 22 मार्च के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. उस दिन सेंसेक्स 317.77 अंक टूटा था.

इससे पिछले सत्र में बैंकिंग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सुधार के कदमों से सेंसेक्स 231.41 अंक चढ़ा था.

निफ्टी आज कारोबार के दौरान 27 अप्रैल को हासिल अपने पिछले रिकार्ड 9,367.15 अंक के स्तर को पार कर 9,377.10 अंक के स्तर के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 74.60 अंक या 0.80 प्रतिशत टूटकर 9,285.30 अंक पर बंद हुआ. मुख्य रूप से मुनाफावसूली से निफ्टी नीचे आया.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में जहां 59.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट आई वहीं निफ्टी में 18.75 अंक या 0.20 प्रतिशत का नुकसान रहा.

इस बीच, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बैंकिंग नियमन संशोधन अध्यादेश को अनुमति दे दी है. इसके जरिये रिजर्व बैंक को यह अधिकार होगा कि वह बैंकों को रिण चूक मामले में दिवाला निपटान प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे. इससे सरकार के डूबे कर्ज की समस्या से निपटने के प्रयासों को बल मिलेगा.

Trending news