सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट
Advertisement

सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 76 अंक से अधिक टूटकर 28,132.56 पर आ गया। ऐसा वैश्विक बाजारों में शुरुआती नरमी के बीच अगस्त के वायदा कारोबार की नकारात्मक शुरुआत के कारण हालिया लाभ पर मुनाफवसूली के मद्देनजर हुआ।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 76 अंक से अधिक टूटकर 28,132.56 पर आ गया। ऐसा वैश्विक बाजारों में शुरुआती नरमी के बीच अगस्त के वायदा कारोबार की नकारात्मक शुरुआत के कारण हालिया लाभ पर मुनाफवसूली के मद्देनजर हुआ।

सेंसेक्स 76.06 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 28,132.56 पर चल रहा था। सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 232.10 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 23.30 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 8,643 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि अगस्त की वायदा एवं विकल्प श्रृंखला की शुरुआत के बावजूद प्रतिभागियों की ओर से मुनाफावसूली उभरने से बाजार पर दबाव पड़ा। इसके अलावा एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान का भी बाजार पर असर हुआ

Trending news