मुनाफावसूली से सेंसेक्स 54 अंक टूटकर बंद हुआ
Advertisement

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 54 अंक टूटकर बंद हुआ

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो दिन की तेजी के बाद आज 54.14 अंक टूटकर 26,812.78 अंक पर बंद हुआ। ब्रिटेन में जनमत संग्रह से पहले सतर्कता के बीच विदेशी कोषों की निकासी तथा हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रपया 20 पैसे से अधिक टूटने का भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो दिन की तेजी के बाद आज 54.14 अंक टूटकर 26,812.78 अंक पर बंद हुआ। ब्रिटेन में जनमत संग्रह से पहले सतर्कता के बीच विदेशी कोषों की निकासी तथा हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रपया 20 पैसे से अधिक टूटने का भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा।

हालांकि, स्माल कैप तथा मिड कैप सूचकांक में तेजी रही। जहां स्माल कैप 0.36 प्रतिशत मजबूत हुआ वहीं मिड कैप 0.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। विमानन कंपनियों के शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली और कल 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति के बाद जो इसमें तेजी आयी थी, वह आज जाती रही। स्पाइसजेट का शेयर 3.25 प्रतिशत, इंटर ग्लोब 3.09 प्रतिशत तथा जेट एयरवेज 1.53 प्रतिशत नीचे आये।

सुधारों की गाड़ी आगे बढ़ाते हुए केंद्र ने कल नागर विमानन, खुदरा एकल ब्रांड, रक्षा तथा औषधि समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्वत: मार्ग से और निवेश की अनुमति देते हुए एफडीआई नियमों को उदार बनाया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय 26,925.64 अंक तक चला गया लेकिन अंत में 54.14 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,812.78 अंक पर बंद हुआ।

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 341.46 अंक मजबूत हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.60 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,219.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,257.25 से 8,202.15 अंक के दायरे में रहा।

Trending news