सेंसेक्स का नुकसान बढ़ा, शुरुआती कारोबार में 80 अंक टूटा
Advertisement

सेंसेक्स का नुकसान बढ़ा, शुरुआती कारोबार में 80 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स लगातार छठे सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में और 80 अंक टूटा।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स लगातार छठे सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में और 80 अंक टूटा।

कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजार में नरमी के रख के बीच कोषों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बरकरार रखने के कारण बाजार में शुरुआती नुकसान दर्ज हुआ। साथ ही कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहजनक न होने कारण भी बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।

सेंसेक्स 80.56 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 26,576.27 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 31.10 अंक या 0.39 प्रतिशत टूटकर 8,034.70 पर आ गया।

 

Trending news