बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 105 अंक टूटा
Advertisement

बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 105 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार कल की तेजी के बाद आज खासकर बैंकों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार के 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 105 अंक टूटकर 28,668.22 अंक पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रूख के बीच बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा जिससे सेंसेक्स नीचे आया।

बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 105 अंक टूटा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार कल की तेजी के बाद आज खासकर बैंकों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार के 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 105 अंक टूटकर 28,668.22 अंक पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रूख के बीच बैंकिंग शेयरों में निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा जिससे सेंसेक्स नीचे आया।

हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी में चार सप्ताह में कुल मिलाकर तीसरी बार लाभ दर्ज हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 69.19 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51.70 अंक या 0.58 प्रतिशत के लाभ में रहा। बैंकिंग शेयरों में कल जोरदार लिवाली के बाद आज भी बिकवाली का सिलसिला चला।

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत का नुकसान हुआ और यह 557.40 रूपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.36 प्रतिशत के नुकसान से 271.80 रूपये तथा एसबीआई 1.15 प्रतिशत के नुकसान से 254.40 रूपये पर आ गया।

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘एफओएमसी-बैंक आफ जापान के घटनाक्रमों के जोखिम पीछे छूटने के बाद बाजार में डेरिवेटिव्स निपटान देखने को मिला।’ 

सेंसेक्स 28,810.32 पर ऊपर खुलने के बाद 28,825.09 तक गया। बाद में यह नीचे 28,627.38 तक गया और अंत में 104.91 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 28,668.22 अंक पर बंद हुआ। 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने से सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स कल 265.71 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी भी 8,885.20 से 8,820.30 अंक के दायरे में घूमने के बाद 35.90 अंक या 0.40 प्रतिशत के नुकसान से 8,831.55 अंक पर बंद हुआ।

Trending news