सेंसेक्स 26,000 से नीचे, शुरुआती कारोबार में 220 टूटा
Advertisement

सेंसेक्स 26,000 से नीचे, शुरुआती कारोबार में 220 टूटा

बंबई शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के बीच 220 अंक से अधिक टूटकर 26,000 के स्तर से नीचे आ गया। सेंसेक्स 220.24 अंक या 0.84 प्रतिशत टूटकर 25,998.67 पर आ गया।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के बीच 220 अंक से अधिक टूटकर 26,000 के स्तर से नीचे आ गया। सेंसेक्स 220.24 अंक या 0.84 प्रतिशत टूटकर 25,998.67 पर आ गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के मद्देनजर भारत में मुख्य नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में सूचकांक में 512.98 अंक की बढ़त दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 54.45 अंक या 0.68 प्रतिशत टूटकर 7,927.45 पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि मुनाफा वसूली के अलावा अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच सूचकांक में गिरावट हुई।

Trending news