सेंसेक्स एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के बीच 110 अंक टूटा
Advertisement

सेंसेक्स एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के बीच 110 अंक टूटा

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर वैश्विक रुझान के बीच कोषों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बरकरार रहने के मद्देनज 110 अंक से अधिक टूटा। सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 235.77 अंकों की गिरावट दर्ज हुई जो आज 110.29 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 27,721.25 पर आ गया।

सेंसेक्स एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के बीच 110 अंक टूटा

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर वैश्विक रुझान के बीच कोषों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बरकरार रहने के मद्देनज 110 अंक से अधिक टूटा। सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 235.77 अंकों की गिरावट दर्ज हुई जो आज 110.29 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 27,721.25 पर आ गया।

इधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 40.60 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटकर 8,425.95 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में कमजोर रझान से यहां का कारोबारी रुख प्रभावित हुआ है।

Trending news