सेंसेक्स 93 अंक टूटकर खुला
Advertisement

सेंसेक्स 93 अंक टूटकर खुला

एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रख के बीच डेरिवेटिव्ज खंड में अक्तूबर सीरीज के सौदे काटे जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 93.42 अंक नीचे 26,946.34 अंक पर खुला। एफएमसीजी, बैंकिंग, बिजली, पीएसयू, आईटी, कैपिटल गुड्स और तेल व गैस शेयरों में बिकवाली दबाव से बाजार की धारणा कमजोर हुई। पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 431.03 अंक टूट चुका है।

मुंबई: एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रख के बीच डेरिवेटिव्ज खंड में अक्तूबर सीरीज के सौदे काटे जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 93.42 अंक नीचे 26,946.34 अंक पर खुला। एफएमसीजी, बैंकिंग, बिजली, पीएसयू, आईटी, कैपिटल गुड्स और तेल व गैस शेयरों में बिकवाली दबाव से बाजार की धारणा कमजोर हुई। पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 431.03 अंक टूट चुका है।

एनएसई निफ्टी भी 23.65 अंक नीचे 8,147.55 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरें बढ़ाए जाने का संकेत देने का अन्य एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा।

 

Trending news