ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर बंद
Advertisement

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर बंद

बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई है। मानसून की समय पर दस्तक की भविष्यवाणी व ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में आज सेंसेक्स 117.94 अंक चढ़कर 27,324 अंक पर पहुंच गया।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर बंद

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई है। मानसून की समय पर दस्तक की भविष्यवाणी व ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में आज सेंसेक्स 117.94 अंक चढ़कर 27,324 अंक पर पहुंच गया।

बाजार को डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बल मिला। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है। मुद्रास्फीति व राजकोषीय घाटा अब नियंत्रण में है। कारोबारियों ने कहा कि वित्त मंत्री के इस बयान से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा विदेशी पूंजी की निकासी में कमी तथा यूरोपीय बाजारों के मजबूत रूख से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण प्रमुख जयंत मांगलिक ने कहा, ‘निवेशकों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती करेगा। इससे धारणा मजबूत हुई है।’ उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 27,233.90 अंक पर मजबूती के साथ खुला और यह दिन के उच्चस्तर 27,379.57 अंक तक गया।

हालांकि, बाद में मुनाफावसूली उभरने से यह 27,159.76 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 117.94 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,324 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 45.04 अंक टूटा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.15 अंक या 0.46 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,262.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,212.20 से 8,279.20 अंक के दायरे में रहा।

Trending news