सेंसेक्स 129 अंक की तेजी पर हुआ बंद, निफ्टी 8200 अंक के पार
Advertisement

सेंसेक्स 129 अंक की तेजी पर हुआ बंद, निफ्टी 8200 अंक के पार

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंतिम पहर में वापसी करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 129 अंक की बढ़त के साथ 26,843.14 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,200 अंक के स्तर को पार कर गया। धातु, सार्वजनिक उपक्रम तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई। यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरूआत से भी यहां धारणा को बल मिला।

सेंसेक्स 129 अंक की तेजी पर हुआ बंद, निफ्टी 8200 अंक के पार

मुंबई : उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंतिम पहर में वापसी करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 129 अंक की बढ़त के साथ 26,843.14 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,200 अंक के स्तर को पार कर गया। धातु, सार्वजनिक उपक्रम तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई। यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरूआत से भी यहां धारणा को बल मिला।

मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों के अलावा बेहतर मानसून की भविष्यवाणी से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही है और पूरे वित्त वर्ष के लिए यह पांच साल के उच्चस्तर 7.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अप्रैल में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर भी 8.5 प्रतिशत रही।

डॉलर के मुकाबले रूपये में 15 पैसे की बढ़त से भी बाजार को समर्थन मिला। बीएसई मिडकैप में 0.66 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.29 प्रतिशत का लाभ रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,641.02 से 26,885.16 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत में 129.21 अंक या 0.48 प्रतिशत के लाभ से 26,843.14 अंक पर बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 46 अंक चढ़ा था।

दिल्ली के ब्रोकर दीपक कुमार ने कहा, ‘कारोबार के अंतिम घंटे में उल्लेखनीय सुधार तथा रपये की मजबूती से शुरआती हानि से उबरकर बाजार लाभ में रहा।’ नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,218.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,154.75 से 8,229.50 अंक के दायरे में रहा।

Trending news