शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, निफ्टी 8,700 अंक पर
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, निफ्टी 8,700 अंक पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 155 अंक की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,700 अंक के स्तर को छू गया। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से पहले निवेशकों में भरोसे की वजह से बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 155 अंक की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,700 अंक के स्तर को छू गया। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों से पहले निवेशकों में भरोसे की वजह से बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155.50 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,216.64 अंक पर मजबूत खुला। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 273.41 अंक टूटा था। धातु, पीएसयू, एफएमसीजी तथा वाहन सहित सभी खंडों के सूचकांक उपर चल रहे थे। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 37.40 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,735 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि आज कारोबार बंद होने के बाद आईआईपी के आंकड़े आने हैं जिससे बाजार में तेजी आइ्र। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार व थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे।

Trending news