बुनियादी ढांचा क्षेत्र के सकारात्मक आंकड़ों से सेंसेक्स 67 अंक मजबूत खुला
Advertisement

बुनियादी ढांचा क्षेत्र के सकारात्मक आंकड़ों से सेंसेक्स 67 अंक मजबूत खुला

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 67 अंक की बढ़त के साथ खुला। जून में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के सकारात्मक आंकड़ें के अलावा इस सप्ताह राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के पारित होने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 67 अंक की बढ़त के साथ खुला। जून में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के सकारात्मक आंकड़ें के अलावा इस सप्ताह राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के पारित होने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 66.94 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,070.06 पर मजबूत खुला। एफएमसीजी, पूंजीगत सामान, वाहन, स्वास्थ्य सेवा तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ है। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 205.48 अंक टूटा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.80 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 8,648.35 अंक पर खुला।

Trending news