एशियाई संकेतों के चलते सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा
Advertisement

एशियाई संकेतों के चलते सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को करीब 86 अंक चढ़ गया। इसके पीछे अहम कारण निवेशकों के बीच लिवाली का ताजा दौर चलना भी रहा है।

मुंबई : एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को करीब 86 अंक चढ़ गया। इसके पीछे अहम कारण निवेशकों के बीच लिवाली का ताजा दौर चलना भी रहा है।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 86.16 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 26394.14 अंक पर खुला। इससे पहले पिछले पांच सत्र के कारोबार में सेंसेक्स कुल 389.84 अंक गिरा था। निवेशकों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल, रीयल्टी, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों की लिवाली के चलते बाजार में यह तेजी देखी गई। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.15 अंक यानी 0.37 प्रतिशत सुधरकर 8112.55 अंक पर खुला है।

इसी बीच, आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी 11 पैसे सुधरकर 67.92 के स्तर पर पहुंच गया।

Trending news