सेंसेक्स मुनाफा-वसूली के बीच शुरुआती कारोबार में 83 अंक टूटा
Advertisement

सेंसेक्स मुनाफा-वसूली के बीच शुरुआती कारोबार में 83 अंक टूटा

एशियाई रूझान की सकारात्मकता को दरकिनार करते हुए बाजार आज मुनाफावसूली के बीच शुरुआती कारोबार के दौरान 83 अंक टूटा।

मुंबई: एशियाई रूझान की सकारात्मकता को दरकिनार करते हुए बाजार आज मुनाफावसूली के बीच शुरुआती कारोबार के दौरान 83 अंक टूटा।

ब्रिटेन में गुरुवार को हो रहे यूरोपीय संघ में बने रहने या इससे बाहर निकलने के संबंध में जनमत संग्रह से पहले सतर्कता का रुझान रहा। सूचकांक शुरुआती कारोबार में 82.52 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 26,784.40 पर आ गया। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 341.46 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।

एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 20.80 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 8,217.70 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि हाल में तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स पर दबाव पड़ा।

Trending news