रिकार्ड ऊंचाई से उतरा सेंसेक्स, शुरुआती कारोबार में 222 अंक गिरा
Advertisement

रिकार्ड ऊंचाई से उतरा सेंसेक्स, शुरुआती कारोबार में 222 अंक गिरा

देश के शेयर बाजारों में पिछले लगातार तीन दिनों से जारी तेजी के रिकार्ड को आज तब झटका लगा जब सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 222 अंक गिर गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,500 अंक से नीचे आ गया. डॉलर निकासी बढ़ने और विदेशी शेयर बाजारों में नरमी के रूख से यहां भी गिरावट रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में पिछले लगातार तीन दिनों से जारी तेजी के रिकार्ड को आज तब झटका लगा जब सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 222 अंक गिर गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,500 अंक से नीचे आ गया. डॉलर निकासी बढ़ने और विदेशी शेयर बाजारों में नरमी के रूख से यहां भी गिरावट रही.

शेयर बाजारों में कारोबार के शुरुआती दौर में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं, बैंक और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के समूह सूचकांक में 1.19 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 222.21 अंक यानी 0.72 अंक लुढ़कर 30,436.56 अंक पर आ गया.

पिछले तीन दिनों के दौरान सेंसेक्स में कुल 470.62 अंक की तेजी दर्ज की गई है. इस दौरान विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने और मानसून की बारिश सामान्य से बेहतर रहने की संभावनाओं से लिवाली का जोर रहा. सेंसेक्स बुधवार को अब तक के नये उच्चस्तर 30,658.77 अंक पर बंद हुआ था जबकि इससे पहले यह कारोबार के दौरान 30,692.45 अंक की ऊंचाई को छू चुका था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज रिकार्ड ऊंचाई से नीचे 77 अंक यानी 0.80 प्रतिशत गिरकर 9,448.75 अंक पर आ गया. बुधवार को यह 9,525.75 अंक की सर्वकालिक नई ऊंचाई पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में आज नरमी रही. अमेरिकी बाजार में बुधवार को हुई भारी बिकवाली का यहां भी असर रहा. जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.44 प्रतिशत नीचे रहा जबकि हांगकांग का हेंग सेंग 0.25 प्रतिशत गिर गया. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.06 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल 1.78 प्रतिशत घटकर बंद हुआ. पिछले आठ महीने में इसमें एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट थी.

Trending news