सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, 31595 अंक के साथ अब तक के सबसे उच्च स्तर पर
Advertisement

सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, 31595 अंक के साथ अब तक के सबसे उच्च स्तर पर

शुरआती कारोबार में आज सेंसेक्स में 235 अंक तक का उछाल देखा गया और यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 31,595 तक पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों की वजह से घरेलू सांस्थानिक निवेशक और खुदरा निवेशकों के बीच ताजा सौदे की उम्मीद बढ़ना है.

बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल

मुंबई: शुरआती कारोबार में आज सेंसेक्स में 235 अंक तक का उछाल देखा गया और यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 31,595 तक पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों की वजह से घरेलू सांस्थानिक निवेशक और खुदरा निवेशकों के बीच ताजा सौदे की उम्मीद बढ़ना है.

देश की शीर्ष कंपनियों में शुमार टाटा कंस्ल्टेंसी सर्विसेज अपने तिमाही परिणाम 13 जुलाई को घोषित कर सकती है.मजबूत शुरआत के साथ 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 234.83 अंक यानी 0.74ञ् चढ़कर 31,595.46 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.इससे पहले यह 22 जून को उच्च स्तर पर कारोबार के दौरान दिन के समय 31,522.87 अंक पर पहुंचा था.

शुक्रवार को इसमें 8.71 अंक की गिरावट देखी गई थी.हालांकि तकनीकी गड़बड़ के चलते 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी के शुरआती आंकड़े नहीं मिल सके हैं.

Trending news