वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर
Advertisement

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 29,389.18 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 8,800 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर

मुंबई : वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 29,389.18 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 8,800 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 गुरुवार को 29,060.41 अंक की ऊंचाई पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 383.16 अंक अथवा 1.32 फीसद की और तेजी के साथ 29,389.18 अंक की नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले छह कारोबार सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,659.20 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 101.35 अंक अथवा 1.16 फीसद बढ़कर 8,862.75 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी कल 8,774.15 अंक पर बंद हुआ था। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से सेंसेक्स में तेजी आई।

Trending news