भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स, निफ्टी में 8 सप्ताह की सबसे तेज गिरावट
Advertisement

भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स, निफ्टी में 8 सप्ताह की सबसे तेज गिरावट

इन्फोसिस सहित प्रमुख शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 339 अंक जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक टूट गया। यह दोनों सूचकांकों में आठ सप्ताह में सबसे तेज गिरावट है। इन्फोसिस के कुछ संस्थापकों द्वारा कंपनी के 6,484 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचने का निर्णय करने की खबर से बाजार की धारणा बुरी तरह से प्रभावित हुई। इन्फोसिस का शेयर 4.88 प्रतिशत टूट गया।

भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स, निफ्टी में 8 सप्ताह की सबसे तेज गिरावट

मुंबई : इन्फोसिस सहित प्रमुख शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 339 अंक जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक टूट गया। यह दोनों सूचकांकों में आठ सप्ताह में सबसे तेज गिरावट है। इन्फोसिस के कुछ संस्थापकों द्वारा कंपनी के 6,484 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचने का निर्णय करने की खबर से बाजार की धारणा बुरी तरह से प्रभावित हुई। इन्फोसिस का शेयर 4.88 प्रतिशत टूट गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 28,097.12 अंक पर आ गया। हालांकि बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली से बाजार कुछ संभल गया और 338.70 अंक नीचे 28,119.40 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक टूटकर 8,500 के स्तर से नीचे 8,438.25 अंक पर बंद हुआ। सोलह अक्तूबर को निफ्टी 115.80 अंक गिरा था और उसके बाद सूचकांक में यह सबसे तेज गिरावट है।

ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा बिक्री) जयंत मांगलिक ने कहा, इन्फोसिस की अगुवाई में आईटी शेयर बिकवाली के शिकार हुए। पूंजीगत सामान, टिकाउ उपभोक्ता सामान और बैंकिंग शेयरों में भी मुनाफा वसूली के चलते बिकवाली का दबाव देखा गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत शुक्रवार को 109.45 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

जापान और चीन से निराशाजनक आंकड़े आने से एशियाई बाजारों में मिला.जुला रख देखने को मिला। ताइवान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक 0.21 प्रतिशत से 0.80 प्रतिशत के दायरे में टूटकर बंद हुए, जबकि जापान, चीन और हांगकांग के शेयर सूचकांक 0.21 प्रतिशत से 2.81 प्रतिशत के दायरे में बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि सात कंपनियों के शेयर भाव में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के शेयरों में सेसा स्टरलाइट 3.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.32 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.51 प्रतिशत, टीसीएस 2.51 प्रतिशत, डाक्टर रेड्डीज लैब 2.35 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.01 प्रतिशत, भेल 1.88 प्रतिशत और एलएंडटी 1.72 प्रतिशत टूट गया। इनके अलावा, टाटा मोटर्स 1.71 प्रतिशत, विप्रो 1.62 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.61 प्रतिशत, एसबीआई 1.39 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.34 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। हालांकि, कोल इंडिया 2.20 प्रतिशत, आईटीसी 1.63 प्रतिशत, सन फार्मा 0.91 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.63 प्रतिशत और सिप्ला 0.61 प्रतिशत मजबूत हुआ।

Trending news