सेंसेक्स, निफ्टी 6 सप्ताह के उच्च स्तर पर, विप्रो का शेयर 5% चढ़ा
Advertisement

सेंसेक्स, निफ्टी 6 सप्ताह के उच्च स्तर पर, विप्रो का शेयर 5% चढ़ा

आईटी क्षेत्र की कंपनी विप्रो तथा बैंकिंग व वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140.12 अंक की बढ़त के साथ 28,262.01 अंक पर पहुंच गया। पिछले छह सप्ताह में यह सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर है। बाजार ने चीन के बाजार में आई तेज गिरावट को भी नजरअंदाज किया। चीन के बाजार में 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।

मुंबई : आईटी क्षेत्र की कंपनी विप्रो तथा बैंकिंग व वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140.12 अंक की बढ़त के साथ 28,262.01 अंक पर पहुंच गया। पिछले छह सप्ताह में यह सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर है। बाजार ने चीन के बाजार में आई तेज गिरावट को भी नजरअंदाज किया। चीन के बाजार में 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।

टिकाउ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान, फार्मा व बिजली कंपनियों के शेयरों में पूंजी प्रवाह से भी यहां धारणा मजबूत हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक विप्रो रही। गत शुक्रवार को विप्रो के उम्मीद से बेहतर नतीजों की घोषणा से उसका शेयर आज 5.26 प्रतिशत चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,249.84 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 28,334.06 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 140.12 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,262.01 अंक पर बंद हुआ। यह पांच दिसंबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 28,458.1 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 915 अंक की बढ़त दर्ज कर चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 36.90 अंक या 0.43 प्रतिशत के लाभ से पिछले डेढ़ माह के उच्चस्तर 8,550.70 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,531.50 से 8,570.95 अंक के दायरे में रहा। विप्रो के अलावा गेल, भेल, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, सनफार्मा के शेयरों में अच्छा लिवाली समर्थन देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर हिंद यूनिलीवर, एचडीएफसी, टीसीएस, इन्फोसिस, एसबीआई व हीरो मोटोकार्प के शेयरों में गिरावट आई।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, मजबूत संकेतकों के अभाव में बाजार फिलहाल 8,200 से 8,500 के सीमित दायरे में है। शांगहाए में आज कारोबार के दौरान आठ प्रतिशत की गिरावट आई। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा कि परिणामों के समय निश्चित रूप से घरेलू संकेतक बाजार का रख तय करते हैं, लेकिन शुरआती कारोबार में वैश्विक रख भी बाजार को प्रभावित कर सकता है।

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गत शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से 1,099.93 करोड़ रपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व ताइवान में 0.21 से 0.89 प्रतिशत के दायरे में लाभ रहा। वहीं चीन के बाजार में 7.70 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे, जबकि अन्य में नुकसान रहा।

विप्रो के अलावा गेल इंडिया का शेयर 3.73 प्रतिशत चढ़ गया। एक्सिस बैंक में 2.67 प्रतिशत, भेल में 2.57 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.50 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.25 प्रतिशत, एमएंडएम में 2.16 प्रतिशत व आईसीआईसीआई बैंक में 1.94 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। सिप्ला, एलएंडटी, सनफार्मा, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयरों में भी लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर हिंद यूनिलीवर का शेयर 5.27 प्रतिशत लुढ़क गया। हीरो मोटोकार्प का शेयर 1.90 प्रतिशत टूटा।

Trending news