148 अंकों की तेजी पर खुला सेंसेक्स
Advertisement

148 अंकों की तेजी पर खुला सेंसेक्स

बाजार में आज लगातार चौथे सत्र में तेजी बरकरार रही और सेंसेक्स 148 अंक से अधिक चढ़ा और निफ्टी ने 8,100 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने और विदेश कोषों की ओर से प्रवाह जारी रहने के बीच बाजार में तेजी का रुझान रहा।

मुंबई: बाजार में आज लगातार चौथे सत्र में तेजी बरकरार रही और सेंसेक्स 148 अंक से अधिक चढ़ा और निफ्टी ने 8,100 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने और विदेश कोषों की ओर से प्रवाह जारी रहने के बीच बाजार में तेजी का रुझान रहा।

इसके अलावा जून के वायदा खंडों में ताजा लिवाली से भी बाजार में सकारात्मकता रही। सेंसेक्स में पिछले सत्रों में 1,136 अंकों की तेजी दर्ज हुई और आज के कारोबार के दौरान 148.37 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 26,515.05 पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी फिर से 8,100 के स्तर पर पहुंच गया और 43 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 8,112.65 पर चल रहा था।

 

Trending news