सेंसेक्स में 111 अंक की तेजी, निफ्टी फिर हुआ दस हजारी
Advertisement

सेंसेक्स में 111 अंक की तेजी, निफ्टी फिर हुआ दस हजारी

 पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 254.86 अंक की बढ़त देखी गई थी.

निफ्टी 30.55 अंक यानी 0.30% सुधरकर 10,019.30 अंक पर खुला  (फाइल फोटो)

मुंबई: एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 111 अंक चढ़ गया और निफ्टी फिर 10,000 अंक के पार पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स 110.72 अंक यानी 0.34% चढ़कर 31,957.61 अंक पर खुला है. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 254.86 अंक की बढ़त देखी गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 30.55 अंक यानी 0.30% सुधरकर 10,019.30 अंक पर खुला है.  ब्रोकरों के अनुसार घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की ओर से लगातार लिवाली चलने और खुदरा निवेशकों के अपनी स्थिति मजबूत किए जाने से शेयर बाजारों में तेजी का यह रुख देखा गया है. 

  1. शेयर बाजारों में तेजी का यह रुख देखा गया है. 
  2.  कारोबार में सेंसेक्स आज 111 अंक चढ़ गया 
  3. निफ्टी 30.55 अंक यानी 0.30% सुधरकर 10,019.30 अंक पर खुला है. 

जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य बाजार विश्लेषक आनंद जेम्स ने कहा, ‘27 सामानों के लिए जीएसटी की दर घटाये जाने से एफएमसीजी क्षेत्र में तेजी रही जिससे बाजार को शुरुआती समर्थन मिला. मुनाफे के दौर की शुरुआत से पहले निवेशकों ने फिर सतर्कता बरती. बाजार पर आने वाले दिनों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और महंगाई के आंकड़ों का भी अहम असर पड़ेगा. आर्थिक वृद्धि के कमजोर रहने के पूर्वानुमान और जीएसटी की सतत दिक्कतों का भी बाजार पर असर होगा.’ 

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली जारी रखी. उन्होंने 1,239.74 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. विदेशी संस्थागत निवेशक 1,040.40 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया सर्वाधिक 1.81 प्रतिशत की बढ़त में रही. हिंदुस्तान यूनिलिवर्स लिमिटेड, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयरों में 1.37 प्रतिशत तक की तेजी रही.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news