163 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स
Advertisement

163 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक, सेंसेक्स ने पिछले छह दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए आज के शुरुआती कारोबार में करीब 163 अंकों की बढ़त दर्ज की। ऐसा ढांचागत क्षेत्रों में उत्पादन के सकारात्मक आंकड़ों के साथ साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार के सूचकांक, सेंसेक्स ने पिछले छह दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए आज के शुरुआती कारोबार में करीब 163 अंकों की बढ़त दर्ज की। ऐसा ढांचागत क्षेत्रों में उत्पादन के सकारात्मक आंकड़ों के साथ साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

अमेरिका बाजार में पिछली रात दर्ज तेजी के मद्देनजर अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान से भी भारतीय बाजारों के रख में तेजी आई। सेंसेक्स ने पिछले लगातार छह सत्रों में 911.66 अंकों का नुकसान दर्ज किया था जो आज 162.70 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 26,721.85 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी ने भी 8,100 का स्तर प्राप्त कर लिया और 49.55 अंक या 0.61 प्रतिशत सुधरकर 8,100.35 पर हुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि निचले स्तर पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आई लिवाली और ढांचागत क्षेत्र की वृद्धि दर चार महीने उच्चतम स्तर 3.2 प्रतिशत पर पहुंचने से कारोबारी रुझान को बल मिला।

 

Trending news