शेयर बाजार तेजी की लहर पर सवार, सेंसेक्स 28000 के पार
Advertisement

शेयर बाजार तेजी की लहर पर सवार, सेंसेक्स 28000 के पार

शेयर बाजार तेजी की लहर पर सवार, सेंसेक्स 28000 के पार

शेयर बाजार तेजी की लहर पर सवार, सेंसेक्स 28000 के पार

मुंबई : कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट को लेकर बाजार की धारणा मजबूत रहने के बीच वाहन, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में विदेशी फंडों की सतत लिवाली से बीएसई सेंसेक्स आज पहली बार 28,000 से ऊपर बंद हुआ। इसी तरह, कारोबार के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,400 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 98.84 अंक उपर 28,008.90 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स ने 41.43 अंक की बढ़त हासिल की। सेंसेक्स को 27,000 के स्तर से 28,000 के स्तर पर पहुंचने में 45 दिन लगे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार आज 8,400 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया और अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 8,415.05 अंक को छू गया। हालांकि, अंतिम पहर कुछ मुनाफा वसूली से यह 8,400 के स्तर से नीचे आया और 20.65 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड उंचाई 8,383.30 अंक पर बंद हुआ।

कोटक सिक्युरिटीज के प्रमुख (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप रिसर्च) दीपेन शाह ने कहा, बाजार अब तक के सर्वोच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट एवं सुधारों में तेजी की उम्मीद से बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 458.04 करोड़ रपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। शाह ने कहा, बाजार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में और नरमी आने की उम्मीद है। इससे ब्याज दर में कटौती की गुंजाइश बढ़ेगी।

अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रख रहा। चीन, हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक 0.43 प्रतिशत से एक प्रतिशत के दायरे में बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सिंगापुर और ताइवान के शेयर सूचकांकों में 0.26 प्रतिशत से 1.28 प्रतिशत के दायरे में गिरावट रही। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 14 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई।

बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 3.02 प्रतिशत, बजाज आटो 2.10 प्रति शत, टाटा मोटर्स 1.71 प्रतिशत, आईटीसी 1.55 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.50 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.33 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं दूसरी ओर, सिप्ला, टाटा पावर, टाटा स्टील और एनटीपीसी में तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

Trending news