सेंसेक्स 27000 से नीचे, निर्यात घटने के बीच 51 अंक टूटा
Advertisement

सेंसेक्स 27000 से नीचे, निर्यात घटने के बीच 51 अंक टूटा

वैश्विक रुख में तेजी के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 51 अंक टूटकर 27,000 के नीचे आ गया। कारोबारियों ने कहा कि लगातार 10वें महीने सितंबर में निर्यात घटने के बीच मुनाफा वसूली के कारण बाजार पर दबाव पड़ा। इसके अलावा कल की तेजी के बाद प्रतिभागियों द्वारा मुनाफा वसूली के कारण रझान प्रभावित हुआ।

सेंसेक्स 27000 से नीचे, निर्यात घटने के बीच 51 अंक टूटा

मुंबई : वैश्विक रुख में तेजी के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 51 अंक टूटकर 27,000 के नीचे आ गया। कारोबारियों ने कहा कि लगातार 10वें महीने सितंबर में निर्यात घटने के बीच मुनाफा वसूली के कारण बाजार पर दबाव पड़ा। इसके अलावा कल की तेजी के बाद प्रतिभागियों द्वारा मुनाफा वसूली के कारण रझान प्रभावित हुआ।

सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 27,000 के स्तर से नीचे और 51 अंक या 0.19 प्रतिशत टूटकर 26,959.14 पर आ गया। सूचकांक में कल के कारोबार के दौरान 230.48 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी। इस तरह एनएसई निफ्टी 17.35 अंक या 0.21 प्रतिशत टूटकर 8,162.15 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर निवेशकों ने मुनाफा वसूली की। भारत का निर्यात लगातार 10वें महीने घटकर सितंबर में 24.33 प्रतिशत घटकर 21.84 अरब डालर रह गया।

Trending news