फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में सतर्क रूख, सेंसेक्स 109 अंक गिरा
Advertisement

फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में सतर्क रूख, सेंसेक्स 109 अंक गिरा

देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और कारोबारियों ने सतर्कता का रूख अपनाए रखा। आज बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 109 अंक गिरकर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 27,253.44 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और कारोबारियों ने सतर्कता का रूख अपनाए रखा। आज बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 109 अंक गिरकर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 27,253.44 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के पहले निवेशक कोई जोखिम लेने से बचते दिखे और ल्युपिन दवा कंपनी के परिणाम पर बाजार में निराशा रही। शेयर ब्रोकरों का कहना है कि वायदा एवं विकल्प के अक्तूबर के अनुबंधों के कारोबार के निपटान को देखते हुये भी कारोबार की धारणा प्रभावित रही।

संवेदी सूचकांक में कल भी इसी स्तर की गिरावट दर्ज की गई थी। भारती एयरटेल और एचडीएफसी लिमिटेड के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से कल बाजार गिरा था। अमेरिका को फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कारोबार कमजोर रहा। इस बैठक में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के समय के बारे में कोई संकेत मिल सकता है।

हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, निवेशकों को ब्याज दर वृद्धि के बारे में अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा है, यह बैठक आज रात को शुरू होगी। इसलिये निवेशकों ने कारोबार में सतर्कता बरती। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक आज 108.52 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 27,253.44 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह नीचे में 27,209.52 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स का आज का बंद स्तर गत 16 अक्तूबर के बाद सबसे नीचे है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक 24.05 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 8,235.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,241.95 - 8,217.05 अंक के दायरे में रहा।।

कारोबारियों के अनुसार, उम्मीद से कमजोर परिणाम आने और कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट का रख रहा। दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्युपिन लैबोरेटरीज का शेयर आज 5.25 प्रतिशत लुढ़क गया। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.1 प्रतिशत घट गया। हालांकि, मारति सुजूकी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बढ़त हासिल करने वाली शीर्ष कंपनी रही। मारति का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 42.1 प्रतिशत बढ़कर 1,225.6 करोड़ रपये रहा।

एशियाई बाजारों में जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान के सूचकांक 0.17 से लेकर 0.99 प्रतिशत के बीच गिरावट में रहे। हालांकि, चीन और हांगकांग के सेंसेक्स 0.11 से लेकर 0.14 प्रतिशत बढ़त हासिल करने में सफल रहे। यूरोपीय बाजारों में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के सूचकांक 0.24 से लेकर 0.39 प्रतिशत के बीच गिरावट में रहे।

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनी शेयरों में से 17 में गिरावट रही। इनमें प्रमुख रूप से ओएनजीसी का शेयर 3.07 प्रतिशत, एचडीएफसी का शेयर 2.87 प्रतिशत, गेल 2.24 प्रतिशत, भेल 1.42 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.40 प्रतिशत, हिन्डाल्को 1.17 प्रतिशत, स्टेट बैंक एक प्रतिशत और एल एण्ड टी 0.92 प्रतिशत गिरावट में रहे।

बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में मारति सुजूकी 2.44 प्रतिशत बढ़ गया। सन फार्मा का शेयर 1.88 प्रतिशत, विप्रो 1.04 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.88 प्रतिशत, बजाज आटो 0.57 प्रतिशत और एचयूएल का शेयर 0.54 प्रतिशत लाभ में रहे। कुल मिलाकार बीएसई में 1,450 शेयरों में गिरावट, 1,259 में लाभ और 147 शेयर स्थिर रहे।

 

Trending news