वित्त वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स की 302 अंक की छलांग
Advertisement

वित्त वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स की 302 अंक की छलांग

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की नए वित्त वर्ष की शुरुआज आज तेजी के रुख के साथ हुई और इसने तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 28,260.14 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की नए वित्त वर्ष की शुरुआज आज तेजी के रुख के साथ हुई और इसने तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 28,260.14 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,954.86 अंक पर खुलने के बाद एक समय 27,889.02 अंक तक गिर गया गया था। हालांकि, बाद में लिवाली का सिलसिला चलने से यह दिन के उच्च स्तर 28,298.34 अंक तक चढ गया था। अंत में सेंसेक्स 302.65 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,260.14 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 95.25 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,586.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 8,600 अंक का स्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा में सबसे अधिक 5.51 प्रतिशत का लाभ रहा। कंपनी के रैनबैक्सी में विलय से पहले उसके शेयर में तेजी आई।

कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (निजी ग्राहक समूह अनुसंधान) दीपेन शाह ने कहा, बाजार करीब तीन प्रतिशत के साप्ताहिक लाभ के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, आईटीसी व भारती एयरटेल में लाभ रहा। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 356.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध रूप से 283.71 करोड़ रुपए के लिवाल रहे।

 

Trending news