मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बाजार भी खुश, सेंसेक्स 485 अंक चढ़कर बंद
Advertisement

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बाजार भी खुश, सेंसेक्स 485 अंक चढ़कर बंद

मोदी सरकार के 2 साल पर आज बाजार गुलजार हो गया। एशियाई बाजारों की नरमी और यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। 

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बाजार भी खुश, सेंसेक्स 485 अंक चढ़कर बंद

मुंबई : मोदी सरकार के 2 साल पर आज बाजार गुलजार हो गया। एशियाई बाजारों की नरमी और यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 485 अंक यानी 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ 26369 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 135 अंक यानी 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 8070 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी साल 2016 की नई ऊंचाई पर बंद हुए हैं। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ 11200 के करीब बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर 11050 के करीब बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 8.8 फीसदी उछलकर बंद हुआ है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बैंक निफ्टी 2.1 फीसदी की मजबूती के साथ 17360 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है। हालांकि आज फार्मा शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

Trending news