भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 413 अंक टूटकर 24489 पर
Advertisement

भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 413 अंक टूटकर 24489 पर

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 413 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी फिर से 7,400 के स्तर से नीचे आ गया। ऐसा आर्थिक वृद्धि में नरमी से जुड़ी चिंता और कच्चे तेल में नरमी के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली के रूख मद्देनजर सतत पूंजी निकासी के कारण हुआ।

भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 413 अंक टूटकर 24489 पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 413 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी फिर से 7,400 के स्तर से नीचे आ गया। ऐसा आर्थिक वृद्धि में नरमी से जुड़ी चिंता और कच्चे तेल में नरमी के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली के रूख मद्देनजर सतत पूंजी निकासी के कारण हुआ।

दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही में 7,290 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज करने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.56% लुढ़का।

सूचकांक शुरुआती कारोबार में 412.95 अंक या 1.69% गिरकर 24,489.03 पर आ गया जो पिछले सत्र में सेंसेक्स 291.47 अंक टूटकर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 7,400 के स्तर से नीचे पहुंच गया और 124.90 अंक टूटकर 7,310.20 पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील के शेयर में दर्ज हुई जो 3.78% गिरकर 228.95 रुपए पर चल रहा था।

Trending news