मुद्रास्फीति बढ़ने से लुढ़का सेंसेक्स, 427 अंक गिरकर हुआ बंद
Advertisement

मुद्रास्फीति बढ़ने से लुढ़का सेंसेक्स, 427 अंक गिरकर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती लाभ गंवाते हुए अंत में 427 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। पूंजीगत सामान, बैंकिंग, एफएमसीजी तथा बिजली क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव के बीच बाजार नीचे आया।

मुद्रास्फीति बढ़ने से लुढ़का सेंसेक्स, 427 अंक गिरकर हुआ बंद

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती लाभ गंवाते हुए अंत में 427 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। पूंजीगत सामान, बैंकिंग, एफएमसीजी तथा बिजली क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव के बीच बाजार नीचे आया।

खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हुई है, जिसका बाजार पर प्रभाव दिखा। इस तरह सेंसेक्स में इस सप्ताह में 1,216.89 अंक की गिरावट आई है। यह इस साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।

संसद में गुरुवार को बीमा संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सुबह 29,183.76 अंक के दिन के उच्च स्तर पर जाने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया। मुख्य रूप से बाजार में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से चिंता थी।

कारोबार के दौरान बिकवाली दबाव बढ़ने से सेंसेक्स 28,448.48 अंक के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में 427.11 अंक या 1.48 प्रतिशत के नुकसान से 28,503.30 अंक पर बंद हुआ। बीमा विधेयक पारित होने की उम्मीद में कल सेंसेक्स में 271 अंक का लाभ दर्ज हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,800 अंक के स्तर को पार कर 8,849.75 अंक तक जाने के बाद बिकवाली दबाव में नीचे आया। एक समय यह 8,631.75 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में निफ्टी 128.25 अंक या 1.46 प्रतिशत के नुकसान से 8,647.75 अंक पर बंद हुआ।

एचएसबीसी के भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रान्जल भंडारी ने कहा, ‘बारिश की वजह से पैदा हुई दिक्कत से खाद्य मुद्रास्फीति में मार्च में भी बढ़ोतरी की संभावना है। रिजर्व बैंक के समक्ष उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को 2018 की शुरुआत तक चार प्रतिशत पर लाने की चुनौती है, ऐसे में रिजर्व बैंक के पास दरों में कटौती के लिए गुंजाइश काफी कम है।’

Trending news