सेंसेक्स ने 28,000 अंक का आंकड़ा फिर छुआ, निफ्टी भी 8,400 से उपर
Advertisement

सेंसेक्स ने 28,000 अंक का आंकड़ा फिर छुआ, निफ्टी भी 8,400 से उपर

बाजार में आज दोपहर कारोबार के दौरान जोरदार तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक अल्प अवधि के लिये 28,000 अंक के स्तर को छू गया। विभिन्न शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी रही।

मुंबई : बाजार में आज दोपहर कारोबार के दौरान जोरदार तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक अल्प अवधि के लिये 28,000 अंक के स्तर को छू गया। विभिन्न शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी रही।

बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने तथा एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख से निवेशक धारणा को मजबूती मिली। बाजार ने यूनान संकट को तवज्जो नहीं दी।

तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूत होकर 27,823.65 पर खुला और बाद में 28,007.42 अंक पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर 12.13 मिनट पर यह 180.04 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,960.87 अंक पर रहा।

इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज 61.25 अंक या 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 8,429.75 अंक पर पहुंच गया।

 

Trending news