सेंसेक्स में कार बिक्री के आंकड़ों के मद्देनजर आई 86 अंकों की तेजी
Advertisement

सेंसेक्स में कार बिक्री के आंकड़ों के मद्देनजर आई 86 अंकों की तेजी

बीएसई सेंसेक्स का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 86 अंक चढ़कर 28,201.48 पर पहुंच गया। ऐसा जुलाई में प्रमुख कार कंपनियों के बिक्री आंकड़े अच्छे होने के बीच कोषों एवं निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के मद्देनजर हुआ।

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 86 अंक चढ़कर 28,201.48 पर पहुंच गया। ऐसा जुलाई में प्रमुख कार कंपनियों के बिक्री आंकड़े अच्छे होने के बीच कोषों एवं निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के मद्देनजर हुआ।

 

सेंसेक्स लगातार चौथे सत्र में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 86.92 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़कर 28,201.48 पर पहुंच गया।
सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 655.33 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। एनएसई निफ्टी भी 17.95 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 8,550.80 पर पहुंच गया।

 

Trending news