सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 19 महीने के निचले स्तर पर
Advertisement

सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 19 महीने के निचले स्तर पर

बंबई शेयर बाजार में आज सात कारोबारी सत्रों में छठी बार गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 143 अंक के नुकसान से 24,682.03 अंक पर आ गया। यह 19 माह के अधिक में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में गिरावट का रूख रहा।

सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 19 महीने के निचले स्तर पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज सात कारोबारी सत्रों में छठी बार गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 143 अंक के नुकसान से 24,682.03 अंक पर आ गया। यह 19 माह के अधिक में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में गिरावट का रूख रहा।

आज दर्ज हुए नुकसान के बाद सेंसेक्स ने 26 मई, 2014 को नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद से हुए पूरे लाभ को गंवा दिया है। बोनान्जा पोर्टफोलियो के संपदा प्रबंधन एवं वित्तीय योजना प्रमुख अचिल गोयल ने कहा, आज बाजार मामूली लाभ के साथ खुला, लेकिन दिनभर यह मंदड़ियों के दबाव में रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 57 अंक चढ़ने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया और 24,597.11 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में सेंसेक्स 143.01 अंक या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 24,682.03 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 30 मई, 2014 के बाद सबसे निचला बंद स्तर है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,500 अंक के आंकड़े को पार करने के बाद दिन के निचले स्तर 7,487.80 अंक तक गया। अंत में यह 53.55 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 7,510.30 अंक पर बंद हुआ। कई नकारात्मक कारकों मसलन चीन की वृद्धि को लेकर चिंता, कच्चे तेल के दाम 12 साल के निचले स्तर 31 प्रति डालर के पर आने तथा दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार की धारणा कमजोर रही। टीसीएस के तीसरी तिमाही के नतीजे भी आज आने हैं। इसका भी बाजार की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

बैंकिंग, रीयल्टी, धातु, बुनियादी ढांचा, तेल एवं गैस, पीएसयू तथा आईटी क्षेत्र के शेयर सबसे अधिक प्रभावित हुए। बीएसई स्मालकैप और मिडकैप में भी क्रमश: 1.03 और 0.94 प्रतिशत का नुकसान रहा। गोयल ने कहा कि एटीएफ कीमतों में और कटौती की उम्मीद में जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और इंटरग्लोब के शेयरों में क्रमश: 3.20 प्रतिशत, 0.74 प्रतिशत और 0.65 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। एशियाई बाजारों में जापान, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में 0.21 से 2.71 प्रतिशत की गिरावट आई। चीन का बाजार 0.20 प्रतिशत चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार कुछ उपर चल रहे थे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 नुकसान में रहे। एक्सिस बैंक का शेयर 2.67 प्रतिशत टूट गया। वहीं टाटा स्टील 2.24 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इसके अलावा ओएनजीसी में 2.14 प्रतिशत, एयरटेल में 1.19 प्रतिशत, टीसीएस में 1.65 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.55 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.27 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.11 प्रतिशत और गेल में 0.81 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर 2.47 प्रतिशत चढ़ गया। विप्रो में 2.08 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.59 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 0.94 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 0.87 प्रतिशत तथा सनफार्मा में 0.69 प्रतिशत का लाभ रहा।

 

Trending news