सेंसेक्स 258 अंक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर पर
Advertisement

सेंसेक्स 258 अंक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर पर

कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 258 अंक से अधिक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर 27376 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स 258 अंक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर पर

मुंबई: कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 258 अंक से अधिक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर 27376 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबारियों का कहना है कि आम बजट से पहले घरेलू बाजारों में तेजी का रख देखने को मिल रहा है। बजट एक फरवरी का पेश होगा। एचडीएफसी बैंक, टाटा कम्युनिकेशंस व एचसीएल टेक की अगुवाई में प्रमुख शेयरों में चमक रही।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 27,393.35 और 27,140.85 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 258.24 अंक की बढोतरी दिखाता हुआ 27,375.58 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 10 नवंबर 2016 को सेंसेक्स 27,517.68 अंक पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 82.84 अंक मजबूत हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया और 84.30 अंक की बढोतरी दिखाता हुआ 8475.80 अंक पर बंद हुआ। वायदा व विकल्प अनुबंधों की अवधि गुरूवार को समाप्त हो रही है। इससे भी बाजार प्रभावित हुआ। एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.84 प्रतिशत, एचटी मीडिया का 1.32 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 5.35 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। सूचकांक आधारित 30 में से 26 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

Trending news