सेंसेक्स में करीब 300 अंक की तेजी, निफ्टी भी 8200 अंक के पार
Advertisement

सेंसेक्स में करीब 300 अंक की तेजी, निफ्टी भी 8200 अंक के पार

निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चलने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8200 अंक के पार चला गया। इसके पीछे मुख्य वजह यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम का विस्तार किए जाने की प्रत्याशा में वैश्विक बाजारों में निवेशकों द्वारा अपनी खरीदारी बढ़ाना भी रही।

मुंबई : निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चलने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8200 अंक के पार चला गया। इसके पीछे मुख्य वजह यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम का विस्तार किए जाने की प्रत्याशा में वैश्विक बाजारों में निवेशकों द्वारा अपनी खरीदारी बढ़ाना भी रही।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 314.05 अंक चढ़कर 26551.41 पर खुला। इसमें तेजी का प्रमुख कारण धातु, वाहन, सार्वजनिक उपक्रम और पूंजीगत सामान के शेयरों में वृद्धि होना है। कल रिजर्व बैंक द्वारा असंभावित तौर पर नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने के चलते पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 155.89 अंक गिर गया था।

पचास कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी भी आज 100.45 अंक यानी 1.23 प्रतिशत चढ़कर 8202.50 अंक पर खुला। ब्रोकरों के अनुसार विदेशी कोष के प्रवाह ओर निवेशकों की लिवाली के चलते शेयर बाजार में यह बढ़ोतरी देखी गई है।

Trending news