बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 147 अंक मजबूत
Advertisement

बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 147 अंक मजबूत

देश के बाजारों में तेजी का सिलसिला आज पाचवें दिन भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 147.33 अंक की तेजी के साथ 26,932.88 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में ब्याज दरों में शीघ्र बढ़ोतरी की आशंका कम होने से स्थानीय बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह मजबूत बना है जिससे बाजार में तेजी है।

मुंबई : देश के बाजारों में तेजी का सिलसिला आज पाचवें दिन भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 147.33 अंक की तेजी के साथ 26,932.88 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में ब्याज दरों में शीघ्र बढ़ोतरी की आशंका कम होने से स्थानीय बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह मजबूत बना है जिससे बाजार में तेजी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान का भी निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा कि जीएसटी को योजना के अनुसार अगले साल से क्रियान्वित किया जाएगा। भारत और जर्मनी के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आज उम्मीद जतायी कि वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: 2016 में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने निवेशकों की लंबे समय से लंबित चिंताओं को दूर करने के लिये निर्णायक कदम उठाया है।

वित्त मंत्रालय के इस बयान का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये अपनी भूमिका निभाएगी कि ब्याज दर में कमी का लाभ अर्थव्यवस्था को मिले। हालांकि आईटी, बैंकिंग तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से लाभ थोड़ा कम रहा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय 27,010.27 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली के कारण यह कुछ समय के लिये नकारात्मक दायरे में चला गया। हालांकि बाद में इसमें फिर तेजी आयी और अंत में 147.33 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,932.88 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.60 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 8,152.90 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 8,180.95 तक चला गया था।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, वित्त मंत्री तथा प्रधानमंत्री के वृद्धि दर तथा जीएसट के बारे में बयानों से धारणा मजबूत हुई..। वैश्विक बाजारों में एशियाई बाजारों में मजबूत रूख रहा। जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में तेजी रही। हालांकि हांगकांग के बाजार में हल्की गिरावट आयी।

वहीं दोपहर बाद यूरोपीय बाजार शुरूआती नुकसान से उबर गया। जर्मनी के कमजोर औद्योगिक आंकड़ों से वहां के बाजार शुरूआत में गिरावट में आ गये थे। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 लाभ में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स 5.81 प्रतिशत मजबूत होकर 333.50 पर पहुंच गया। अच्छी बिक्री के आंकड़ों से लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी दर्ज की गयी।

इसके अलावा आईटीसी (4.21 प्रतिशत), कोल इंडिया (4.02 प्रतिशत), सिप्ला (3.36 प्रतिशत), गेल (3.17 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.85 प्रतिशत), एचयूएल (2.22 प्रतिशत), डा. रेड्डीज (1.48 प्रतिशत), वेदांता (1.30 प्रतिशत), सन फार्मा (1.28 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.18 प्रतिशत), आरआईएल (1.09 प्रतिशत) में तेजी आयी। वहीं दूसरी तरफ भेल (2.82 प्रतिशत), इंफोसिस (2.17 प्रतिशत), मारति सुजुकी (1.32 प्रतिशत), तथा एनटीपीसी (1.30 प्रतिशत) में गिरावट दर्ज की गयी।

Trending news