शेयर बाजार ने गंवाया शुरूआती लाभ, सेंसेक्स 49 अंक नीचे
Advertisement

शेयर बाजार ने गंवाया शुरूआती लाभ, सेंसेक्स 49 अंक नीचे

बंबई शेयर बाजार आज शुरूआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मिले-जुले वैश्विक रूख के बीच आईसीआईसीआई बैंक तथा एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली जोर के साथ इसका 30 शीर्ष शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 49 टूटकर 28,003.12 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार आज शुरूआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मिले-जुले वैश्विक रूख के बीच आईसीआईसीआई बैंक तथा एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली जोर के साथ इसका 30 शीर्ष शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 49 टूटकर 28,003.12 अंक पर बंद हुआ।

इस सप्ताह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित होने की उम्मीद के बीच आज कारोबार के शुरूआती चरण में तेजी देखने को मिली। निवेशकों की लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच शुरूआती कारोबार में बाजार में बढ़त रही।

इस बीच, पीएमआई के सर्वेक्षण से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र में तेजी जारी है और यह जुलाई में चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। नए कारोबारी आर्डरों से इसमें बढ़त रही। विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन का संकेतक निक्की मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जुलाई में बढ़कर 51.8 हो गया, जो जून में 51.7 था। 

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि यह शेयर बाजारों के लिए अनिर्णय वाला दिन रहा। मुख्य सूचकांकों की शुरूआत सकारात्मक रूख से हुई, लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें बिकवाली दबाव देखने को मिला। अंत में सेंसेक्स मामूली नुकसान से बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,083.08 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 28,284.85 अंक के उच्चस्तर तक गया। बाद में यह टूटकर 27,873.53 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में सेंसेक्स 48.74 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 28,003.12 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.95 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 8,636.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,711.30 से 8,590.50 अंक के दायरे में रहा। 

Trending news