दलाल स्ट्रीट में हाहाकार: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 प्वाइंट से ज्यादा टूटा
Advertisement

दलाल स्ट्रीट में हाहाकार: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 प्वाइंट से ज्यादा टूटा

सेंसेक्स 505 अंक यानि 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 37,585.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 137 अंक यानि 1.19 फीसदी गिरकर 11,377.75 के स्तर पर बंद हुआ.

दलाल स्ट्रीट में हाहाकार: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 प्वाइंट से ज्यादा टूटा

नई दिल्ली: मुबंई की दलाल स्ट्रीट लाल निशान में डूब गई है. शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया है. सेंसेक्स में करीब 550 अंक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी भी 140 अंक तक नीचे फिसल गया. पूरे दिन बाजार में बिकवाली का दबाव कायम है. सेंसेक्स 1.50 फीसदी और निफ्टी 1.31 फीसदी से ज्यादा टूटा. निफ्टी ने दिन के निचले स्तर 11,369.20 तक गोता लगाया. वहीं, सेंसेक्स 37,548.9 तक टूटा. अंत में सेंसेक्स 505 अंक यानि 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 37,585.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 137 अंक यानि 1.19 फीसदी गिरकर 11,377.75 के स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप शेयरों में दबाव
आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला. साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है.

बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली
बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26,820 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि भारी गिरावट के बीच आज आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी का माहौल नजर आया.

इन शेयरों में दिखी गिरावट
सन फार्मा, भारती इंफ्रा, बजाज फाइनेंस, HDFC, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स 2.9-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. हालांकि, BPCL, HPCL, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, TCS और अदानी पोर्ट्स 2.7-0.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.

मिडकैप शेयरों ने भी दम तोड़ा
मिडकैप शेयरों में L&T फाइनेंस, कमिंस, अशोक लेलैंड, मैक्स फाइनेंशियल और अमारा राजा 3.1-2.8 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए. वहीं, MRPL, ओरेकल फाइनेंशियल, डिवीज लैब और टोरेंट फार्मा 6.3-2.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए.

Trending news