शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 181 अंक नीचे, निफ्टी 10118 पर बंद
Advertisement

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 181 अंक नीचे, निफ्टी 10118 पर बंद

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 166.08 अंकों की गिरावट के साथ 16,328.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 266.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,273.40 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में 15 नवंबर का हाल. (PTI Graphics)

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार (15 नवंबर) को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.43 अंकों की गिरावट के साथ 32,760.44 पर और निफ्टी 68.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,118.05 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.07 अंकों की तेजी के साथ 32,944.94 पर खुला और 181.43 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 32,760.44 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,944.94 के ऊपरी और 32,683.59 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही. एशियन पेंट्स (1.96 फीसदी), कोटक बैंक (1.29 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.60 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.54 फीसदी) और इंफोसिस (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (4.01 फीसदी), ओएनजीसी (2.55 फीसदी), भारती एयरटेल (2.15 फीसदी), एनटीपीसी (1.70 फीसदी) और बजाज-ऑटो (1.65 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 166.08 अंकों की गिरावट के साथ 16,328.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 266.20 अंकों की गिरावट के साथ 17,273.40 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.65 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,171.95 पर खुला और 68.55 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10,118.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,175.45 के ऊपरी और 10,094.00 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें धातु (3.04 फीसदी), दूरसंचार (2.57 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.13 फीसदी), रियल्टी (1.76 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.72 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 720 शेयरों में तेजी और 1,991 में गिरावट रही, जबकि 103 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Trending news