शेयर बाजार में फिर नई ऊंचाई, सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, निफ्टी पहली बार 11,600 के पार
Advertisement

शेयर बाजार में फिर नई ऊंचाई, सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, निफ्टी पहली बार 11,600 के पार

सेंसेक्स 131 अंकों के उछाल के साथ 38,417 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 50 अंक चढ़कर 11,621 के स्तर पर हुई. 

शेयर बाजार में फिर नई ऊंचाई, सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, निफ्टी पहली बार 11,600 के पार

नई दिल्ली: घरेलू शेयर ने फिर नई ऊंचाई को छु लिया है. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड हाई पर हुई. एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से निफ्टी पहली बार 11600 के स्तर को पार कर गया. वहीं, सेंसेक्स भी 38,500 के बेहद करीब पहुंचा. सेंसेक्स 131 अंकों के उछाल के साथ 38,417 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 50 अंक चढ़कर 11,621 के स्तर पर हुई. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,620.7 का नया उच्चतम स्तर छुआ. वहीं, सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा. हालांकि, मुनाफावसूली होने से बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलकर दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इन शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है. वहीं, बैंकिंग, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली का माहौल है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट नजर आ रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 4.06 अंक की गिरावट के साथ 38280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 8 अंक की गिरावट के साथ 11562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर
- 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा.
- 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया.
- 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ.
- 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
- 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
- 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
- 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
- 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.

निफ्टी पहली बार 11600 के पार
- 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी.
- 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ.
- 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया.
- 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
- 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
- 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
- 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
- 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था.

Trending news