रुपये की गिरावट से घबराया शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक तक टूटा, निफ्टी 11400 के नीचे
Advertisement

रुपये की गिरावट से घबराया शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक तक टूटा, निफ्टी 11400 के नीचे

फिलहाल, सेंसेक्स 72 अंक की गिरावट के साथ 37,779.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 19 अंक लुढ़क कर 11,415.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

रुपये की गिरावट से घबराया शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक तक टूटा, निफ्टी 11400 के नीचे

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और तुर्की में आर्थिक संकट और भारतीय रुपये की रिकॉर्ड गिरावट की वजह से सेंसेक्स 56 अंक गिरकर 37,796 के स्तर पर खुला. हालांकि, थोड़ी देर में ही गिरावट और गहरा गई सेंसेक्स 200 अंक तक लुढ़क गया. वहीं, निफ्टी भी 11400 के नीचे फिसला गया. हालांकि, अब बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. फिलहाल, सेंसेक्स 72 अंक यानि 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 37,779.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 19 अंक यानि 0.17 फीसदी लुढ़क कर 11,415.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप में भी दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है. 

मिडकैप शेयरों का क्या हाल
मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसजेवीएन, टाटा केमिकल्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और 3एम इंडिया 2.4-1.5 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, एनएलसी इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल 2.6-1.75 फीसदी तक लुढ़के हैं.

डॉलर के मुकाबले रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, रिकॉर्ड निचले स्तर 70.31 तक टूटा

मेटल-बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 27,850 के नीचे फिसल गया है. हालांकि, फार्मा और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

कौन गिरा, कौन चढ़ा
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, वेदांता 3.35 से 0.28 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि, सन फार्मा, इंफोसिस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल 0.41 से 0.94 फीसदी तक बढ़े हैं.

Trending news