बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स में 600 अंक की तेजी
Advertisement

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स में 600 अंक की तेजी

गुरुवार को छह महीने की सबसे बड़ी गिरावट के बाद देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मजबूती के साथ खुले.

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स में 600 अंक की तेजी

नई दिल्ली : गुरुवार को छह महीने की सबसे बड़ी गिरावट के बाद देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मजबूती के साथ खुले. शुक्रवार सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 431.23 अंकों की मजबूती के साथ 34,432.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 158.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,392.95 पर कारोबार करते देखा गया. सुबह करीब 10.10 बजे सेंसेक्स 592.21 अंक बढ़कर 34,593.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 177.05 अंक चढ़कर 10,411.70 के स्तर पर देखा गया.

गुरुवार को 760 अंक की गिरावट आई थी

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की मजबूती के साथ 34,291.92 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,331.55 पर खुला. गुरुवार कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स करीब 760 अंक गिरकर बंद हुआ था और निफ्टी भी 10,300 अंक से नीचे चला गया.

आखिरी कारोबारी दिन के शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, बैंकिंग, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी चल रही है. बैंक निफ्टी में भी तेजी आ रही है. बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, यूपीएल, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक में तेजी बनी हुई है.

विदेशी कोष की लगातार निकासी से गुरुवार को निवेशक चिंता में रहे और जमकर बिकवाली हुई. शुरुआत में सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा की गिरावट आई. 34 हजार के स्तर से नीचे जाकर यह 33,723.53 तक पहुंच गया. लेकिन बाद में थोड़ा संभला और 34,325.09 पर आ गया. 11 अप्रैल के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर था.

Trending news