लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा, निफ्टी 10750 के नीचे
Advertisement

लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा, निफ्टी 10750 के नीचे

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,750 के भी नीचे फिसल गया.

खराब ग्लोबल संकेतों से घरेलू बाजारों की खराब शुरुआत.

नई दिल्ली: खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,750 के भी नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स 236 अंक यानि 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 35,307 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 78 अंक यानि 0.73 फीसदी टूटकर 10,723 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  1. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार की खराब शुरुआत
  2. सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 35307 के स्तर पर पहुंचा
  3. निफ्टी में 78 अंक की गिरावट, 10750 के नीचे फिसला

बैंक निफ्टी पर भी दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी लुढ़का है. बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 26,281 के स्तर पर आ गया है.

बैंकिंग, फार्मा स्टॉक टूटे
बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. हालांकि आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एचपीसीएल, एसबीआई, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स 1.2-3 फीसदी तक लुढ़के हैं. वहीं, हिंडाल्को, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस, विप्रो और एचडीएफसी बैंक में 0.3-1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

मिडकैप शेयरों की पिटाई
मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, वक्रांगी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस कैपिटल और आईडीबीआई बैंक की जबरदस्त पिटाई हो रही है. मिडकैप शेयर 2.1-5.4 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि, एम्फैसिस, मुथूट फाइनेंस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस, टीवीएस मोटर और ओबेरॉय रियल्टी 1-3.6 फीसदी तक चढ़ हैं.

स्मॉलकैप भी टूटे
स्मॉलकैप शेयरों में क्लैरिएंट केम, जिंदल पॉलि, वी बी इंडस्ट्रीज और इलाहाबाद बैंक 5-8 फीसदी तक टूटे हैं. वहीं, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, मोहोता इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, भूषण स्टील और सासकेन टेक 5-4.3 फीसदी तक उछले हैं.

Trending news